बालो के लिए कंडीशनर बनाने के घरेलू टिप्स केले को मैश कीजिये, उसमें शहद, दही और नींबू का रस मिलाइये और सिर पर लगा लीजिये। 30 मिनट के बाद बालों को धो लीजिये और देखिये कि बाल कैसे सिल्की बन जाते हैं। पके पपीते को मैश कीजिये, उसमें दही और दो बूंद ग्लीसरीन की डाल कर सिर पर तीस पेंतालिस मिनट के लिये लगाइये। इस पैक से आपके बालों में चमक आएगी और देा मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा। एवोकाडो को उबाल कर पीस लें, फिर उसमें शहद, सिरका, दही और शिया बटर मिला लें। इसे मिक्स कर के बालों में पचीस -तीस मिनट के लिये लगा लें और फिर ठंडे पानी से बालों को धो लें। नाशपाती को पीस कर शिया बटर, नारियल तेल और शहद के साथ मिला कर बालों पर लगाइये। फिर बालों को हेयर कैप से तीस मिनट के लिये ढंक लीजिये। फिर तीस मिनट के बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें। सिल्की और ग्लॉसी बालों के लिये स्ट्रॉबेरी को मायोनीज या दही के साथ मैश कीजिये। फिर इसे गीले बालों पर लगा कर तीस मिनट के लिये छोड़ दीजिये, फिर ठंडे पानी से बालों को धो लीजिये। आप चाहें तो स्ट्रॉबेरी को दूध के साथ भी मिक्स कर...