बालो के लिए कंडीशनर बनाने ka best video

बालो के लिए कंडीशनर बनाने के घरेलू टिप्स

  • केले को मैश कीजिये, उसमें शहद, दही और नींबू का रस मिलाइये और सिर पर लगा लीजिये। 30 मिनट के बाद बालों को धो लीजिये और देखिये कि बाल कैसे सिल्‍की बन जाते हैं।
  • पके पपीते को मैश कीजिये, उसमें  दही और दो  बूंद ग्‍लीसरीन की डाल कर सिर पर तीस पेंतालिस  मिनट के लिये लगाइये। इस पैक से आपके बालों में चमक आएगी और देा मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा।
  • एवोकाडो को उबाल कर पीस लें, फिर उसमें शहद, सिरका, दही और शिया बटर मिला लें। इसे मिक्‍स कर के बालों में पचीस -तीस  मिनट के लिये लगा लें और फिर ठंडे पानी से बालों को धो लें।
  • नाशपाती को पीस कर शिया बटर, नारियल तेल और शहद के साथ मिला कर बालों पर लगाइये। फिर बालों को हेयर कैप से तीस मिनट के लिये ढंक लीजिये। फिर तीस मिनट के बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें।
  • सिल्‍की और ग्‍लॉसी बालों के लिये स्‍ट्रॉबेरी को मायोनीज या दही के साथ मैश कीजिये। फिर इसे गीले बालों पर लगा कर तीस  मिनट के लिये छोड़ दीजिये, फिर ठंडे पानी से बालों को धो लीजिये। आप चाहें तो स्‍ट्रॉबेरी को दूध के साथ भी मिक्‍स कर के लगा सकती हैं।
  • 3-4 चम्मच शुद्ध नारियल तेल 2 चम्मच शहद को थोड़ा  गर्म करले फिर बालो में लगा ले 15-20 मिनट में बालो  को हल्के गुनगुने पानी से धोले
  • 1 कप प्राकृतिक दही 1/4 कप संतरे का रस 4 मेज चम्मच नीबू का रस 1/4 कप नारियल के दूध 1 अंडा मिक्स कीजिये और बालो में  १५- २० के लिए लगा  लीजिये  फिर धो दीजिये
  • 2 चम्मच नीम पाउडर को एक कप बियर में मिलायें और इसमें एक कप केले का पेस्ट और एक कप पपीते का पेस्ट मिला लें, इस सारी सामग्री को एक कटोरी में लेकर थोड़ा सा गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को अपने सर पर लगाकर 30 मिनिट बाद गुनगुने पानी से धो लें । आपके बाले मुलायम और चमकदार होकर खिल उठेंगे।https://raoogle.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

Where are the roots of colorism?

गोरा होने के घरेलू सौंदर्य उपाय