कोरियन लड़कियों की तरह कैसे पाएं Glass Skin, ये आसान Steps करेंगे मदद
कोरियन लड़कियों की तरह कैसे पाएं Glass Skin, ये आसान Steps करेंगे मदद https://raoogle.blogspot.com/?m=1
| Updated: 07 Jul 2020, 01:03:00 PM
दुनियाभर में कोरियन स्किन केयर काफी पॉपुलर है। जिसमें से ग्लास स्किन अब लड़कियों के बीच में एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन चुका है। यदि आपभी बेदाग गोरापन चाहती हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करना न भूलें।
डबल क्लीजिंग
Also read: मेकअप से नहीं इन घरेलू नुस्खों से सुंदर दिखती हैं कोरियन लड़कियां, ये रहा ब्यूटी सीक्रेट
एक्सफोलिएशन
टोनर
एक्सफोलिएशन की प्रक्रिया आपकी त्वचा को रूखी और खुरदरी कर सकती है। यही कारण है कि आपको अपनी त्वचा की खोई हुई नमी और हाइड्रेशन को बहाल करने के लिए टोनर की आवश्यकता होती है। टोनर को हाथों में लेकर चेहरे पर थपथपाना होता है और फिर इसे सूखने देना होता है। इसके बाद अगली परत लगाएं और इसे 7 बार फिर से दोहराएं ताकि आपकी त्वचा चमकदार और सुपर हाइड्रेटेड दिखे।
Also read: सुंदर दिखने के लिए कोरियन लड़कियां लगाती हैं ये अजीब-सी चीजें, सुनते ही उड़ जाएंगे होश
अपने चेहरे पर प्राकृतिक चमक और कोमलता लाने के लिए आप इस स्टेप को बिल्कुल भी स्किप नहीं कर सकतीं। मॉइस्चराइजर लगाने से ड्राय स्किन मुलायम बन जाती है। इसके अलावा अपनी आंखों के नीचे काले निशान को दूर करने के लिए हमेशा एक अच्छी आई क्रीम भी लगाएं।
शीट मास्क
अब, जब आपने अपनी स्किन पर सभी प्रकार के उत्पादों को अप्लाई कर लिया है, तो उन्हें पूरी तरह से काम करने के लिए एक शीट मास्क की मदद से सील करना भी जरूरी है। इसके लिए, आपको एक शीट मास्क की आवश्यकता है, जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही है। शीट मास्क को रात में लगाने पर अच्छा रिजल्ट मिलता है। अपनी स्किन की प्रॉब्लम्स के हिसाब से शीट मास्क का चुनाव करें
Comments
Post a Comment
You have a any doubt comment me