Ghee For Hair: बालों को लंबा-घना और काला बनाने के लिए करें देसी घी की मालिश, जानें लगाने का तरीका

Ghee For Hair: बालों को लंबा-घना और काला बनाने के लिए करें देसी घी की मालिश, जानें लगाने का तरीका

 | Updated: 17 Apr 2020, 12:46:46 PM

अगर आपके बाल ड्राय, पतले या उनकी ग्रोथ रुक गई है तो देसी के प्रयोग से उन्‍हें ठीक किया जा सकता है। बेजान बालों में नई जान डालने के लिए देसी घी बेहद असरदार होती है। यहां जानें इसका प्रयोग...

 
navbharat times
घी न केवल खाने का स्‍वाद बढ़ाता है बल्‍कि त्‍वचा और बालों के लिए भी बेहद गुणकारी माना जाता है। घी का प्रयोग पुराने जमाने से बालों के कई रोग को खत्‍म करने के लिए किया जाता था। इसे रोज खाने के अलावा आप इससे रूसी, दोमुंहे बाल, सफेद बाल या फिर डीप कंडीशनिंग के लिए भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। वे लड़कियां जिनकी हेयर ग्रोथ बहुत धीमी है, वे भी इससे सिर की मालिश करके फायदा उठा सकती हैं।

बेजान बालों में नई जान डालने के लिए देसी घी का प्रयोग अन्‍य तेलों के मुकाबले काफी फायदेमंद है। इसमें जरूरी पोषक तत्‍व पाए जाते हैं जो हेयर केयर के लिए बेहद जरूरी हैं। आइए जानते हैं बालों में घी लगाने के बेशुमार फायदे...

​1. बालों को हाइड्रेट करता है

बालों में नमी की कमी के कारण बाल डल और डैमेज हो जाते हैं। मगर घी में पाया जाने वाला हेल्‍दी फैटी एसिड स्‍कैल्‍प को पोषण पहुंचा कर बालों की जड़ों को अंदर से हाइड्रेट करता है, जिससे बाल मुलायम बनते हैं।

​2. बालों की बनावट को मजबूत करता है

बालों पर अगर सीधे घी लगाया जाए तो वह अपनी चिकनाई से उनके टेक्‍सचर में सुधार करता है। इसे लगाने के लिए बस एक चम्मच घी गर्म करें और फिर उसे अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे सिर और बालों की जड़ों में लगाएं। कुछ घंटों के बाद सिर को शैंपू से धो लें।

​3. बालों की करे डीप कंडीशनिंग

रातभर के लिए अगर बालों की डीप कंडीशनिंग करनी है तो अपने बालों में घी लगाकर छोड़ दें। फिर शॉवर कैप से सिर को ढक लें और सुबह उठकर अपने बालों को धो लें।

​4. हेयर ग्रोथ को दे बढ़ावा

गर्म घी से सिर की मालिश न केवल सिर में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाएगा बल्‍कि इससे बाल घने और लंबे भी होंगे। अगर आपके बालों की ग्रोथ धीरे-धीरे होती है तो घी से मालिश जरूर करें।

​दो मुंहे बालों के लिए घी हेयर मास्‍क

  • 2 से 3 चम्‍मच घी लें और उसे गर्म कर लें।
  • फिर उसे पूरे बाल में न लगाते हुए केवल उसके छोर पर लगाएं।
  • 1 घंटे के बाद अपने बालों को माइल्‍ड शैंपू और ठंडे पानी से धो लें।

हेल्‍दी बालों के लिए ऐसे बनाएं घी का हेयर मास्‍क

  • 2 बड़े चम्मच घी और 1 बड़ा चम्मच जैतून या नारियल का तेल मिलाएं।
  • थोड़ा-सा गर्म करें ताकि सामग्री एक साथ पिघल जाए।
  • अब इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
  • फिर इससे सिर और बालों की अच्‍छी तरह से मालिश करें।
  • अपने सिर को एक शॉवर कैप से कवर करें। 30 मिनट के बाद बाल धो लें।

​रूसी से छुटकारा पाने के लिए घी हेयर मास्‍क

  • 2 चम्‍मच घी लें और उसे पिछला लें। फिर उसमें आधा नींबू का रस मिलाएं।
  • इससे सिर की हल्‍के हाथों से मसाज करें।
  • 30 मिनट के बाद अपने बालों को माइल्‍ड शैंपू स

ब्यूटी & स्किन : इन लोकप्रिय खबरों को भी पढ़ें

Body Care: काली हनी और घुटने से न हों अब शर्मसार, 10 मिनट में इन नुस्खों से पाएं परिणाम

 | Updated: 16 Apr 2020, 03:33:17 PM

चेहरे के साथ-साथ अपनी कोहनी और घुटनों की भी देखभाल करना जरूरी है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपचार की मदद से इनके कालेपन से छुटकारा पा सकती हैं।

 
navbharat times
हम अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए न जानें कितने ही प्रोडक्‍ट्स लगाते हैं। मगर वहीं, अपनी कोहनी और घुटनों को कई बार नजरअंदाज कर देते हैं। वह सिचुएशन बड़ी ही ऑक्‍वर्ड बन जाती है जब इन काले घुटनों और कोहनी के साथ आपको शॉट्स या स्‍लीवलेस ड्रेस पहननी पड़ जाती है। इसलिए अगर आपके पास 10 मिनट का भी समय हो तो नहाने से पहले इन पर हल्‍दी, बेकिंग सोडा, एलोवेरा जेल या फिर टमाटर आदि का पैक लगाकर इन्‍हें साफ और चमकदार बना सकती हैं। यहां जानें कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करने के कुछ खास घरेलू नुस्खे....

​1. बेकिंग सोडा और पानी

सामग्री-

  • 3-4 टीस्‍पून बेकिंग सोडा
  • पानी- जरूरत अनुसार

बनाने का तरीका बताई गई सामग्री को एक साथ मिक्‍स करके पेस्‍ट तैयार करें। अब इस पेस्‍ट को अपनी कोहनी पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें। इसे 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे सप्‍ताह में दो बार करें।

यह कैसे काम करता है बेकिंग सोडा एक्सफोलीएटिंग और स्किन-लाइटनिंग गुणों से भरा है। यह आपकी त्वचा पर जमी डेड स्‍किन को हटाने में मदद करता है।

​2. नींबू, चीनी और शहद

सामग्री-

  • 1 नींबू
  • 1 बड़ा चम्मच चीनी
  • 1 बड़ा चम्मच शहद

बनाने की विधि-

एक कटोरी में एक नींबू का रस निचोड़ें। इसमें एक-एक चम्मच चीनी और शहद मिलाएं। तैयार किए हुए पेस्‍ट को कोहनी और घुटनों पर लगा कर धीरे से स्क्रब करें और लगभग 20 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाकर छोड़ दें।

यह कैसे काम करता है नींबू, शहद, और चीनी को मिलाकर लगाने से स्‍किन चमकदार और साफ होती है। नींबू के रस और शहद से स्‍किन ब्राइट होती है। वहीं, चीनी स्‍किन को एक्सफोलिएट करती है।

​3. हल्दी

सामग्री-

  • 2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • पानी (आवश्यकतानुसार)

बनाने की विधि-

हल्दी पाउडर में थोड़ा नींबू का रस मिलाएं और एक गाढा पेस्ट बनाएं। फिर इसे प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। इसे धोने से पहले 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। उसके बाद इसे स्‍क्रब करते हुए साफ कर लें।

यह कैसे काम करता है इसमें मौजूद करक्यूमिन शरीर में मेलेनिन की गतिविधि को रोकता है, जिससे आपकी कोहनी और घुटनों का रंग साफ होता है।

​4. एलोवेरा

सामग्री- 1-2 बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल

बनाने की विधि- एक बड़ा चम्‍मच एलो वेरा जेल लें और उसे सीधे अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाएं। पानी से धोने से पहले इसे 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बेस्‍ट रिजल्ट के लिए आप ऐसा रोज या एक दिन छोड़ कर करें।

यह कैसे काम करता है एलोवेरा में एलोइन नामक कंपाउंड होता है जो स्‍किन के गहरे रंग को हल्‍का करने में मददगार होता है।

​5. जैतून का तेल और चीनी

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच - वाइट या ब्राउन शुगर
  • 1 बड़ा चम्मच - जैतून का तेल

बनाने की विधि- जैतून के तेल के साथ एक बड़ा चम्मच चीनी मिलाएं। काले घुटनों और कोहनी पर इस मिश्रण को लगाएं। कुछ देर के लिए इसे स्क्रब करें और मिश्रण को लगभग 30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। इसे पानी से धो लें और माइल्‍ड क्लीन्जर से साफ करें। आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं।

यह कैसे काम करता है चीनी आपकी कोहनी और घुटनों की त्वचा को प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएट करने में मदद करती है। वहीं, जैतून का तेल आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।

​6. नारियल का तेल

सामग्री-

  • 1-2 बड़ा चम्मच - नारियल तेल

बनाने की विधि- नारियल तेल के एक से दो बड़े चम्मच लें और उससे अपने घुटनों और कोहनी में मालिश करें। इसे धोने से पहले कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फास्‍ट रिजल्‍ट पाने के लिए ऐसा आप रोजाना एक बार जरूर करें।

यह कैसे काम करता है नारियल तेल कोहनी और घुटनों को नमी प्रदान करता है। यह स्‍किन की ड्रायनेस को दूर करके धीरे धीरे कोहनी और घुटनों का काला रंग साफ करता है।

​7. आलू

सामग्री-

  • ½ आलू

लगाने का तरीका आधा आलू लें और इसे मोटी स्लाइस में काट लें। इसे अपने कोहनी और घुटनों पर रगड़ें। आलू के अर्क को धोने से पहले 20 से 30 मिनट तक अपनी त्वचा पर काम करने दें। अच्‍छे परिणाम के लिए इसे रोजाना लगाएं।

यह कैसे काम करता है आलू में ब्‍लीचिंग एजेंट पाया जाता है जो आपके काले घुटनों और कोहनी का रंग साफ करने में मदद करते हैं।

​8. बेसन

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच - बेसन
  • पानी (आवश्यकतानुसार)

बनाने की विधि-

बेसन का एक बड़ा चम्मच लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। फिर इसे काली कोहनी और घुटनों पर लगाएं। 20 से 30 मिनट के लिए मिश्रण को छोड़ दें। फिर इसे सादे पानी से धो लें। आप चाहें तो पेस्ट बनाने के लिए नींबू के रस या दूध का भी उपयोग कर सकते हैं। इसे रोज लगाने पर अच्‍छा रिजल्‍ट दिखेगा।

यह कैसे काम करता है बेसन में अद्भुत एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं। इसे लगाने से डेड स्‍किन हट जाती है जिसके बाद नई और चमकदार स्‍किन आती है।



Comments

Popular posts from this blog

Where are the roots of colorism?

गोरा होने के घरेलू सौंदर्य उपाय