Skin Care: ब्‍लीच से भी ज्‍यादा गोरा बनाता है ये Face Pack, हफ्ते में 1 बार करें इस्‍तेमाल

Skin Care: ब्‍लीच से भी ज्‍यादा गोरा बनाता है ये Face Pack, हफ्ते में 1 बार करें इस्‍तेमाल

| Updated: 08 Aug 2020, 12:11:00 PM

अगर आपकी स्‍किन किसी भी कारण से डल और ब्‍लैक हो गई है, तो आप घर पर ही उसे निखार सकती हैं। जी हां, स्‍किन का कालापन दूर करने के लिए यहां कुछ तरीके बताए गए हैं।

navbharat-times
    
चमकदार और गोरी त्‍वचा पाने के लिए लड़कियां पार्लर में खूब पैसे खर्च करती हैं। लेकिन आपको यह बात समझनी होगी आप जितनी ज्यादा नेचुरल चीजों से स्‍किन की केयर करेंगी, आपकी स्‍किन पर उतना ही ग्‍लो आएगा। घर पर हमारे पास न जाने कितनी ही चीजें मौजूद हैं, जो आपकेा पार्लर वाला ग्‍लो दे सकती है। 


आपको बस उन्‍हें सही ढंग से प्रयोग करना आना चाहिए। अगर आपकी रंगत थोड़ी सांवली है और आप उसे निखारना चाहती हैं, तो अब आपको बाहर पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। आज आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक लेकर आए हैं, जिससे आप अपनी सांवली रंगत में निखार ला सकती हैं। 
1. चंदन का पेस्ट



चंदन के पेस्ट का आपकी त्वचा पर ठंडा प्रभाव पड़ता है और यह चेहरे पर निशान को कम करने में मदद करता है। यह त्वचा में मेलेनिन के उत्पादन को बनाए रखने में मदद करता है, जिसत्वचा चमकदाा
बनाने और लगाने का तरीका 
  1. एक कटोरा लें और उसमें चंदन पाउडर डालें।
  2. थोड़ा पानी डालें और एक पेस्ट बनाएं।
  3. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
  4. इसे 7 - 10 मिनट तक रखें, या जब तक यह सूख न जाए।
  5. फिर अपने चेहरे में थोड़ा पानी डालें और हाथों से इसे मलते हुए साफ करें। उसके बाद चेहरे को पानी से अच्‍छी तरह से धो लें।
Also read: डार्क स्‍किन हो जाएगी दूध जैसी गोरी, बस बेसन में मिलाकर लगाएं ये 1 चीज 
2. चावल का आटा और दूध का पेस्ट 
iStock-666992232

चावल का आटा टैनिंग को कम करता है। साथ ही इसकी मोटी बनावट आपकी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए एक बेहतरीन स्क्रब का काम करती है। दूध के साथ अगर इसे मिलाया जाए, तो यह त्वचा को अच्छी तरह से साफ करता है। 


फेस पैक बनाने के लिए सामग्री- 

  • चावल का आटा
  • दूध
बनाने और लगाने का तरीका 
  1. चावल के आटे को ठंडे दूध में मिलाकर एक पेस्ट बनाएं।
  2. इसे चेहरे और गर्दन के क्षेत्र पर लगाएं।
  3. एक बार सूखने पर, थोड़े से पानी के साथ अपनी त्वचा पर मालिश करते हुए इसे साफ कर लें।
Also read: भिगोई हुई मूंगफली से बनाएं ये 5 फेस पैक, दूध जैसा गोरा हो जाएगा चेहरा 
3. ऑरेंज जूस के साथ मुल्तानी मिट्टी 
facepack


संतरे में मौजूद विटामिन सी सन टैन से छुटकारा दिलाने का काम करता है। मुल्तानी मिट्टी के साथ इसे जूस को मिलाने पर, यह त्वचा को और भी साफ और फ्रेश करता है। 

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री- 

  • संतरे का ताजा निचोड़ा हुआ रस
  • मुल्तानी मिट्टी का पाउडर
बनाने और लगाने का तरीका 
  1. संतरे का रस निचोड़ें।
  2. चिकना पेस्ट बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं।
  3. पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से फैलाएं।
  4. एक बार सूखने के बाद, गीले हाथों से चेहरे और गर्दन की साफ कर लें।
वैसे तो जीन्स से त्वचा गोरी या काली बनती है। लेकिन उसे साफ और चमकदार बनाने के लिए इन घरेलू फेस पैक का इस्‍तेमाल किया जा

Comments

Popular posts from this blog

Where are the roots of colorism?

गोरा होने के घरेलू सौंदर्य उपाय